viram chinh lagaye
4. नीचे लिखे वाक्यों में उचित विराम चिह्न लगाइए-
एक बार पिता जी श्रवण पितृभक्ति नामक पुस्तक खरीद कर लाए मैंने उसे बड़े शौक से पढ़ा उन दिनों बाइस्कोप में तस्वीर दिखाने वाले लोग आया करते थे तभी मैंने श्रवण कुमार की अंधे माता-पिता को बघ्गी पर बैठाकर ले जाने वाली तस्वीर देखी और इन सबका मेरे मन पर बहुत प्रभाव पड़ा मैंने सत्य हरिश्चन्द्र नाटक भी देखा

मित्र!
हमने विराम चिह्न लगा दिए हैं। 

एक बार पिता जी `श्रवण पितृभक्ति` नामक पुस्तक खरीद कर लाए। मैंने उसे बड़े शौक से पढ़ा। उन दिनों बाइस्कोप में तस्वीर दिखाने वाले लोग आया करते थे, तभी मैंने श्रवण कुमार की अंधे माता-पिता को बघ्गी पर बैठाकर ले जाने वाली तस्वीर देखी और इन सबका मेरे मन पर बहुत प्रभाव पड़ा। मैंने `सत्य हरिश्चन्द्र` नाटक भी देखा।

  • 1
What are you looking for?