CBSE Class 10 Hindi Board Exam: Last Minute Tips

powertipscreativeपरीक्षा का दिन समीप आ रहा है। अब आपके कमर कसने के दिन आ गए हैं। यह समय कड़ी मेहनत करने का है। हम जानते हैं कि आप सब इस बात को लेकर परेशान होंगे कि परीक्षा की तैयारी किस प्रकार से करनी चाहिए? हम आपकी इसी चिंता को कम करने के लिए इस लेख में आपके लिये हिन्दी बोर्ड परीक्षा में आने वाले महत्वपूर्ण  प्रश्न एवं सुझाव।

कुल अंक – 90

अंक निर्धारण –

Course A Course B

Team Meritnation ने आपके लिये महत्वपूर्ण प्रश्नों की एक सूची बनाई है। आप उसको पढ़ें और पूरा लाभ उठायें।

COURSE A

COURSE B

 

परीक्षा से पहले की कुछ आवश्यक बातें; जैसे-

(क) अपनी तैयारियाँ आरंभ करने से पहले यह ध्यान देना आवश्यक है कि किसी भी विषय में सब एक साथ याद करने का प्रयास नहीं करना है। इस तरह से दिमाग तनाव में आ सकता है। जैसा कि हमने कहा कि पढ़ाई करने के लिए समय-सारणी बनाइए। स्वयं को तनाव से मुक्त रखने का प्रयास करें।

(ख) जिन विषयों में कठिनाई आ रही है उसकी सूची बनाइए और उन विषयों पर अपने बड़ों या अध्यापिका से बात कीजिए। इस तरह से आपको हल मिल जाएगा।

(ग) अधिकतर विद्यार्थियों को व्याकरण में कठिनाई आती है। पूरा ध्यान उस पर केन्द्रित मत कीजिए। कहीं ऐसा न हो कि आप हिन्दी के अन्य भागों में पीछे रह जाएँ। पहले अन्य भागों की पूरी तैयारी करें फिर इस पर ध्यान केन्द्रित करें।

(घ) पाठ्य पुस्तक में SA-2 के अंदर जितने भी अध्याय आते हैं। उनकी तैयारी पूरी तरह कर लें। उसका दोबारा से अभ्यास अवश्य कीजिए। यह सुनिश्चित कर लीजिए कि आपको यह अच्छी तरह से आता है।

(ङ) निबंध और पत्रों के लिए रट्टे मत लगाएँ समझने का प्रयास करें कि उसमें क्या लिखा है। यह स्मरण रहे की रट्टा मारा हुआ याद नहीं रहता। समझने से लिखने में आसानी रहती है।

(च) पत्रों के प्रारुप (format) पर अवश्य ध्यान दें।

(छ) अपनी तैयारियाँ इस प्रकार रखें कि पेपर के दिनों में आपको अभ्यास के लिए पूरा समय मिले।

(ज) यदि आपको लगता है कि आपको सब आता है। उसके बाद भी स्वयं बार-बार अभ्यास करते रहें। ऐसा करने से उस विषय में आपकी स्थिति मज़बूत हो जाएगी।

(झ) रट्टे लगाने से अच्छा है, लिखकर समझने और याद करने का प्रयास करें।

(ञ) हिन्दी के चारों भागों के छोटे-छोटे टेस्ट स्वयं भी लेते रहें।

अपने सारे संदेह मिटने के लिए देखिये हिन्दी पावर टिप्स यहाँ!

Course A

खण्ड ‘क’ और ‘ख’

 

खण्ड ‘ग’ और ‘घ’

Course B

खण्ड ‘क’ और ‘ख’

 

खण्ड ‘ग’ और ‘घ’

सभी विद्यार्थियों को Meritnation की ओर से, बोर्ड परीक्षाओं की हार्दिक शुभकामनाएं! :) 

 

Important Resources

> 5 Common Exam Mistakes Students Make

 

> Things To Do In Your 5-Minute Break

 

> 10 Tips to Study Smart and Save Time

 

> Gearing Up For SA 2

 

> Power Tips in Less Than 100 Seconds – CBSE Class 10

 

> Creating An Ideal Time Table For Your Board Exam

 

 

Comments

  1. Shruti Agarwal says

    The tips were very inspiring and they assured me I will give my best..keep it up and please keep uploading.. :) :)

  2. Ankur says

    Nikita,
    Please upload important questions of social science in hindi.
    And these questions you upload were very very helpful.
    Thanks in advance.

    • Nikita says

      Hi Ankur,

      We are trying our best! :) In the meantime watch the Board Paper Analysis and view the solutions to yesterday’s exam HERE.
      All the Best!

      Team Meritnation

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *