Aadarsh sthithi bnaye rakne ke liye bde bhai shab ka bacchpna kaise thirohit ho jata hai?

 

मित्र!
आपके प्रश्न के लिए हम अपने विचार दे रहे हैं आप इनकी सहायता से अपना उत्तर पूरा कर सकते हैं
 
बड़े भाई साहब की उम्र मात्र 14 वर्ष थी। अपने छोटे भाई पर पूरी तरह से नजर रखते थे। वो एक आदर्श स्थिति बनाए रखना चाहते थे, ताकि उनका भाई गलत सोहब्बत में न पढ़ जाए। वो अपने को हमेशा पढ़ाकू और गंभीर दिखाना चाहते थे, जिससे उनका भाई खेल-कूद में समय न ख़राब करे और पढ़ाई करे। इसके लिए वो छोटे भाई को डांटते रहते थे। अपने को गंभीर और जिम्मेदार दिखाते-दिखाते उनका बचपन ही कहीं खो गया।  

  • 2
What are you looking for?