bade bhai sahb se hume kya seekhne ko milta hai?

मित्र!
आपके प्रश्न के लिए हम अपने विचार दे रहे हैं। आप इनकी सहायता से अपना उत्तर पूरा कर सकते हैं।

भाड़े भाई साहब से हमें यह सीखने को मिलता है कि जीवन की व्यावहारिक समझ अनुभव से आती है। बड़े भाई साहब कि उम्र अधिक न होते हुए भी उनके अंदर व्यावहारिक समझ थी। हमें यह भी सीखने को मिलता है कि अनुभव के बिना मनुष्य को समझ नहीं आ सकती। छोटों के प्रति अत्यंत जागरूक रहना चाहिए। बड़ों को हमेशा छोटों का ध्यान रखना चाहिए। हमेशा देखना चाहिए कहीं छोटे गलत राह नहीं पकड़ लें। 

  • 0
What are you looking for?