Can anyone please explain the 13 point I'm not understanding that sign

उत्तर :- 

अगर कुछ लिखते समय में वाक्य में कुछ छूट जाता है , तब हम उस छूटे हुए अंश को अंत में लिख देते हैं । और इस बात की पहचान के लिए कि वह अंश उस वाक्य से ही संबंधित है , हम दोनों जगहों पर कोई चिह्न बना देते हैं । उसे ही विस्मरण चिह्न कहा जाता है । 
ऐसा आवश्यक नहीं है कि इस चिह्न का हमेशा प्रयोग किया जाया । लेकिन जहाँ पर कोई बात छुट रही है , उस स्थिति में हम इसका प्रयोग कर सकते हैं । 

जैसा कि हम उदाहरण में देख सकते हैं कि विद्यालय में खेले गए क्रिकेट मैच की बात की जा रही है और आगे यह बात होती है कि लंच के समय में मनमुटाव हो गया । लेकिन इन दोनों जानकारियों के बीच एक बात छूट जाती है कि क्रिकेट का मैच किनके बीच खेला जा रहा है । उसी वाक्य को नीचे लिखा हुआ है और दोनों जगहों पर एक चिह्न का इस्तेमाल किया गया है । 

 

  • 0
And please explain the the sentences in which we can use this sign
  • 0
Please find this answer

  • 1
What are you looking for?