Canteen mai kharab bhojan milne par pradhanacharya ko shikayti patr

मित्र!
आपके प्रश्न का उत्तर इस प्रकार है-

पता ...........
दिनाँक ...........

सेवा में,
प्रधानाचार्य जी,
लाल बाल विद्यालय,
अशोक विहार,
नई दिल्ली।

विषय- विद्यालय में कैंटीन में मिलने वाले खराब भोजन की शिकायत करने हेतु पत्र।

महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके विद्यालय में नौवीं कक्षा का छात्र हूँ। मैं आपको बताना चाहता हूँ कि हमारे विद्यालय के कैंटीन में खराब भोजन मिलता है। कई बार तो पिछले दिन का बासी भोजन ही परोस दिया जाता है। खाने से बदबू आ रही होती है। यदि इस विषय पर शिकायत की जाती है, तो हमें धमकाया जाता है। जहाँ खाना बनता है, वहाँ सफाई का ध्यान नहीं रखता जाता है। खाने में आए दिन कंकड़ निकलते हैं। इस खाने को खाकर बच्चे बीमार हो जाते हैं।
 
अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि इस दिशा में ठोस कदम उठाएँ जाएँ। आपके इस कदम से हमारे विद्यालय के बच्चों साफ, स्वच्छ और अच्छा भोजन मिलेगा। हम सदैव आपके आभारी रहेंगे।

​आपका आज्ञाकारी शिष्य,
सुमन सिंह

  • 10
What are you looking for?