Guys can you please help me for about these questions ( viram chinh )

प्रिय विद्यार्थी , 

आपके प्रश्न का उत्तर है - 

01. लोगों ने , मिस्टर शर्मा को एम पी चुन लिया । 
02. सुभाष चंद्र बोस ने कहा , " तुम मुझे खून दो , मैं तुम्हें आजादी दूँगा " । 
03. क्या प्रधानाचार्य आज नहीं आए हैं ?
04. तुलसी ने 'रामचरित मानस' में लिखा है , " परहित सरसि धर्म नहिं भाई " । 
05. " तुम कौन हो , कहाँ रहते हो , क्या करते हो " , यह सब मैं क्यों पूछूँ ?
06. बूढ़े ने डॉक्टर चड्ढा से कहा , " इसे एक नजर देख लीजिए , शायद बच जाए " । 
07. 'कामायनी' , कवि जयशंकर प्रसाद की प्रसिद्ध कृति है । 
08. उस 'कवि सम्मेलन' में रामधारी सिंह 'दिनकर' , सूर्यकांत त्रिपाठी 'निराला' जैसे महान कवि आए थे । 
09. 'वसंत ऋतु' के त्योहार होली , वसंत पंचमी , वैसाखी हमें उल्लास से भर जाते हैं । 
10. हाय ! फूल-सी कोमल बच्ची हुई , राख की थी ढेरी । 
11. क्या कहा ! तुम अनुत्तीर्ण हो गए ?
12. रोहन '125,राजौरी गार्डन , दिल्ली' में रहता है । 
13. यह पत्र 25 जुलाई , 2014 को लिखा गया है । 
14. बचो , बचो सामने से साँड आ रहा है । 
15. सुमन , तुमने कितना स्वादिष्ट खाना बनाया है । 

आभार । 

  • 0
What are you looking for?