hal hi meinaayebhukampse bachaoke upaya batatehue darshaeinkiek navyuwak/navyuwatikiiss karyamein kya bhumikaho saktihai.plz dear experts post this ans as early as possible...

मित्र हम अापको भूकंप से बचने के उपाय लिखकर दे रहे हैं। इनकी सहायता से नवयुवक या नवयुवती की भूमिका को स्वयं लिखने का प्रयास करें। इससे आपका लेखन काैशल बढ़ेगा।
1) भूकंप के झटके आने की स्थिति में किसी मज़बूत मेज़ के नीचे बैठ जायें आैर उसे कसकर पकड़ लें। 
2) घर में फर्स्ट एड किट हमेशा तैयार रखें। 
3) यदि आप कहीं बाहर हैं तो किसी खाली स्थान पर चले जायें, जैसे- मैदान। याद रहे कि आप बड़े पेड़ों तथा बिजली के खंभों से दूर रहें। 
4) यदि आप उस समय कार चला रहे हों तो कार की गति धीमी करें आैर किसी खाली स्थान पर ले जाकर खड़ी कर दें। जब तक भूकंप जारी है, आप कार के अंदर ही बैठे रहें। 
5) झटकों के दाैरान घर में रखी बड़ी अलमारियों, पंखों आदि से दूर रहें। 

  • 0
What are you looking for?