I have hindi speak a minute competition on friday. So pls give me a 1 min speech on the topic mentioned below.

मित्र!
हम आपको पूरा भाषण लिखकर नहीं दे सकते हैं। हम आपको इस विषय पर कुछ पंक्तियाँ लिखकर दे रहे हैं। इसे स्वयं विस्तारपूर्वक लिखिए। इससे आपका अच्छा अभ्यास होगा।-
बच्चों में cbse के बदलते स्वरूप को लेकर हैरानी और नाराज़गी का भाव है। ​cbse  द्वारा शीघ्रता से यह बदलाव किए जा रहे हैं। इससे बच्चों को असुविधा हो रही है। इस बदलाव के पीछे ​cbse के पास कोई ठोस कारण अवश्य होगा लेकिन इसका नुकसान बच्चे उठा रहे हैं। उन्होंने स्वयं को पहले वाले स्वरूप में ढाल लिया था कि अचानक उसमें हुए बदलाव ने उन्हें हिला दिया है। यह उचित नहीं है। 
 

  • 1
which lesson
  • 0
What are you looking for?