Please ans the second one please fast

2.  गुलाब तथा कमल के बीच संवाद लिखिए।

मित्र
हम आरंभ करके दे रहे हैं। आपसे अनुरोध है कि आप इसे विस्तारपूर्वक लिखिए।

 गुलाब- कमल! तुम कीचड़ में रहकर क्यों परेशान होते हो। क्या तुम्हेंं कीचड़ रहना अच्छा लगता है?
 कमल- नहीं,  कीचड़ में रहना भला किसे अच्छा लगेगा किंतुु क्या करें? कमल का जन्म तो कीचड़ में ही होता है। जिस प्रकार तुम्हारी टहनियों में कांटे होते हैं और उन्हें तुम अपने से जुदा नहीं कर सकते उसी प्रकार  मेरा जन्म भी कीचड़ में होता है।
गुलाब- तुमने ठीक कहा। यह सब हमारे प्राकृतिक गुण हैं। इन्हें हम बदल नहीं सकते। 
 कमल- देखो! तुम्हारे बहुत सारे रंग है किंतु मेरा केवल एक ही रंग होता है। 
गुलाब- सत्य कहा।

  • 0
What are you looking for?