Prakrutic prahar per niband

मित्र
आपका उत्तर इस प्रकार है।

भारत में प्राकृतिक सुन्दरता का अपना महत्व है। प्रकृति जीवन की सबसे सुंदर कड़ी है। भगवान ने मनुष्य को जो सबसे सुंदर उपहार दिया है, वो प्रकृति के रूप में दिया है। जब हम प्रकृति के साथ खेलते हैं  अथवा प्रकृति के साथ छेड़छाड़ करते हैं। तब प्रकृति अपनेे प्रहार करती है। आज पृथ्वी में अनेक तरह की प्राकृतिक आपदा से हर साल जान-माल का बहुत भारी नुकसान होता है। ये आपदाएँ अचानक आकर कुछ पलों में सब कुछ स्वाहा कर देती हैं। मनुष्य जब तक कुछ समझ पाता है, तब तक यह आपदा उसका सब कुछ तबाह कर चुकी होती है। इन आपदाओं से बचने के लिए ना ही उसके पास कोई कारगर उपाय हैं और न ही कोई कारगर यंत्र। इस आपदाओं में भूकंप, सुनामी, ज्वालामुखी, बाढ़, भयंकर तूफान इत्यादि शामिल हैं। इनका संबंध प्रकृति से है। 

  • 0
What are you looking for?