Solve this:
पुस्तकालय से पुस्तकों की सहायता प्राप्ती के लिए प्रधानाचार्य को पत्र लिखो।

मित्र!
आपके प्रश्न के लिए हम अपने विचार दे रहे हैं। आप इनकी सहायता से अपना उत्तर पूरा कर सकते हैं।

दिनांक..........

सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य जी,
वायु सेना विद्यालय,
नई दिल्ली।
विषय: पुस्तकालय से पुस्तक की सुविधा प्राप्त करके लिए अनुरोध  पत्र।

महोदय,
निवेदन इस प्रकार है कि मैं कक्षा 10 की छात्रा हूँ। मेरे घर की आर्थिक हालत अच्छी नहीं है। मेरे पिताजी बहुत मुश्किल से मेरे  विद्यालय की फीस भरते हैं इसलिए मेरी कक्षा की सभी पुस्तकें खरीद नहीं पाए। मैं अपनी कक्षा में हमेशा प्रथम आती हूँ। 

आपसे अनुरोध है कि विद्यालय के पुस्तकालय से मुझे कक्षा की  पुस्तकें सहायता स्वरूप दिलवाने का कष्ट करें। हमारे विद्यालय के पुस्तकालय में सभी कक्षा की बहुत सी पुस्तकें हैं। ऐसा करने से मुझे पढ़ने में बहुत आसानी होगी। इस सहायता के लिए मैं आपकी सदैव आभारी रहूँगी।
धन्यवाद

आपकी आज्ञाकारी शिष्या  
नाम...........
कक्षा:.........
अनुक्रमांक सं.....

  • 1
What are you looking for?