Summary of Bade bhai saheb

मित्र!
आपके प्रश्न के लिए हम अपने विचार दे रहे हैं। आप इनकी सहायता से अपना उत्तर पूरा कर सकते हैं।

बड़े भाई साहब कहानी में बड़े भाई चौदह वर्ष के हैं और छोटे भाई नौ वर्ष के हैं। बड़े भाई हमेशा छोटे भाई को पढ़ने के लिए प्रेरित करते रहते हैं। छोटे भाई हमेशा खेल-कूद में लगे रहते हैं। बड़े भाई हमेशा किताब खोल कर पढ़ते रहते थे। परीक्षा परिणाम में हमेशा छोटे भाई प्रथम आते और बड़े भाई असफल हो जाते थे। इसके बाद भी ​बड़े भाई साहब छोटे भाई को दुनियादारी की सीख देते रहते। कहते कि तुम कितना भी आगे बढ़ जाओ मगर तुमको समझाने का अधिकार मेरे पास रहेगा। वास्तव में बड़े भाई छोटे भाई का बहुत ध्यान रखते थे। हालाँकि बड़े भाई खुद भी बच्चे ही थे और उनके मन में भी बालसुलभ बातें जन्म लेती थीं। बड़े भाई साहब के पतंग लूटने से इस बात का पता चलता है।

  • -1
Go and study Science
  • -1
What are you looking for?