write a letter to your small brother for not to cheat in exam.

नमस्कार मित्र!
47/6, कैलाश नगर,
दिल्ली।
दिनांक: ...........
प्रिय गगन,
बहुत प्यार!
माँ से पता चला है कि तुम्हारी परीक्षा आरंभ होने वाली है। यह जानकर मन चिंता से भर गया। इस साल तुम अपनी लंबी बीमारी के कारण पढ़ाई नहीं कर पाए हो। तुम्हारा साल खराब न हो इसलिए तुम जिद करके यह परीक्षा दे रहे हो। भाई तुम्हारा यह फैसला प्रशंसा के योग्य है। परन्तु परीक्षा के दबाब में आकर कहीं गलत कार्यों का सहारा तो नहीं लेना चाहते हो।
परीक्षा में नकल करके उत्तीर्ण होना सही नहीं है। इस तरह नकल करने से तुम उत्तीर्ण तो हो जाओगे परन्तु यह तुम्हें सही में सफलता प्राप्त नहीं करवा सकता। इस तरह से उत्तीर्ण हुई पढ़ाई का कोई फायदा नहीं होता है। यह तुम्हारे भविष्य के लिए सही नहीं होगा। अत: तुम्हें चाहिए कि तुम पढ़ाई में मन लगाओं फिर चाहे तुम्हें अंक कम प्राप्त हो। परन्तु जब तुम अपनी मेहनत से उत्तीर्ण होगे तो सबको बहुत प्रसन्नता होगी और तुम्हें भी अच्छा लगेगा। इससे तुम्हारा स्वयं पर विश्वास मजबूत होगा।
 
तुम्हारा भाई,
विजय
 
ढेरों शुभकामनाएँ!

  • 2
What are you looking for?