Yadi mein pradhanmantri hoti par nibandh dey dijiye please!!

मित्र आप इस प्रकार निबंध लिख सकते हैं-

यदि मैं प्रधानमंत्री होती तो, देश के हितों के लिए हर संभव प्रयास करती। मैं अपने प्रयासों को तीन चरणों में विभाजित करती। पहले चरण में देश में गरीबी, अशिक्षा, बेरोज़गारी, प्रदूषण, भ्रष्टाचार से निपटने के लिए नए कानून और कारगर योजनाएँ बनाती और प्रयास करती कि इन योजनाओं को अपने प्रधानमंत्री काल में पूरा कर सकूँ। अपने दूसरे चरण में देश की कृषि व्यवस्था, लघु उद्योगों और व्यापार को बढ़ाने के लिए योजनाएँ बनाती। इसमें सर्वप्रथम  किसानों के हालात सुधारने की, कृषि को बढ़ाने, किसानों को उनकी उपज का उचित मेहनताना देने के लिए सुधारकार्य करती। मेरा प्रयास रहता कि ये सभी कार्य निर्धारित समय सीमा तक पूरा हो पाएं, जिससे किसानों को इसका उचित लाभ मिल सके। इसी के साथ लघु उद्योग जो आज समाप्ति की कगार पर हैं, उन्हें बढ़ावा देने के लिए भी प्रयास करती क्योंकि आज भारत के ऐसे कार्य को विदशों में सराहा जाता है। इससे विदेशी मुद्रा को भारत लाया जा सकता है और लघु उद्योग के लोगों को भी मुनाफा मिलता। इस योजना से कई बेरोज़गारों को रोजगार मिलता। तीसरे चरण में देश के विकास, अर्थ व्यवस्था, कानून व्यवस्था और सुरक्षा की तरफ़ गंभीरता से ध्यान देती। क्योंकि कहीं न कहीं इन सभी बातों की अवहेलना की जाती है।

 

  • 2
What are you looking for?