YASMIN KHANAM(STUDENT)

HOW TO WRITE A LETTER IN HINDI TO A FRIEND WISHING HIM ADVANCE HABBY BIRTHDAY.

नमस्कार मित्र!
 
4/75, राज नगर,
नई दिल्ली।
दिनांक.............
 
प्रिय मित्र जावेद,
सस्नेह नमस्ते!
बहुत दिनों से तुम्हें पत्र लिखने की सोच रहा था। परन्तु इस शुभ अवसर पर पत्र लिखना उचित लगा। परोसों तुम्हारा जन्मदिन है। इच्छा तो यह थी कि तुम्हें स्वयं आकर जन्मदिन की शुभकामनाएँ देता लेकिन किसी कारणवश नहीं दे पाउँगा।
मेरी तरफ से जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएँ स्वीकार करना। पत्र तुम्हें कुछ दिन पहले कर रहा हूँ ताकि मेरी शुभकामनाएँ तुम्हें सबसे पहले प्राप्त हो। मैं एक छोटा-सा उपहार भेज रहा हूँ। आशा है तुम्हें पसंद आएगा। तुम्हें जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएँ। मेरी ईश्वर से यही प्रार्थना रहेगी कि वह तुम्हें लम्बी आयु दे और तुम्हारे ऊपर अपना आशीर्वाद सदैव बनाए रखे। अब पत्र समाप्त करता हूँ। तुम्हारे पत्र का इंतजार रहेगा।
तुम्हारा मित्र,
विपिन
 
ढेरों शुभकामनाएँ!

  • 2

 thanks

  • 0

 how to write a notice in hindi please meritnation expert

  • 0

is it there in our syallabus

  • 0
What are you looking for?